सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर के प्रांगण में 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी के साथ मिलकर मनाया गया। इस वर्ष करोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम को ऑनलाइन भी आयोजित किया गया, जिससे सभी छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से ही इस में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय की उप-प्राचार्य श्रीमती पल्लवी भारद्वाज द्वारा सभी आगंतुकों के लिए स्वागत भाषण, कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। सोसाइटी के उप-प्रधान श्री शेरचंद चावला द्वारा सोसाइटी के साथ मिलकर कार्यक्रम करवाने के लिए विद्यालय का धन्यवाद करते हुए एक भजन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय के अध्यापकों ने स्वामी विवेकानंद जी के भजन के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संगीता द्वारा विवेकानंद जी के सुविचारों को उनके साहित्य के माध्यम से सबके सामने रखा गया । इसके बाद ध्यान के महत्व को जानते हुए सोसाइटी की सदस्य डॉ० अरुणा गोयल के माध्यम से ध्यान करवाया गया।
तत्पश्चात आज के मुख्य प्रवक्ता विद्यालय के प्राचार्य एवं विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी के आयोजक श्री पीयूष पुंज द्वारा विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। उन्होंने नरेंद्र नाथ दत्त से स्वामी विवेकानंद जी के सफर को बड़े ही अद्भुत ढंग से प्रस्तुत किया एवं स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाएं सभी के साथ सांझा की। उन्होंने बताया कि स्वामी जी के सभी विचार अपने आप में पूर्ण है आप कोई भी एक विचार जीवन में अपना कर आगे बढ़ सकते हैं। अंत में सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ0 अजय वर्मा द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने सोसाइटी को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए विशेष रूप से विद्यालय का धन्यवाद किया और आगे भी इसी प्रकार से कार्यक्रम करवाने का अनुरोध किया।
श्री रामकृष्ण धुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।